राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। समाज में बेटियों के जन्म को कई लोग अभिशाप मानते है और आज भी कई परिवार ऐसे है बेटी के जन्म की बात सुनते ही खुशी न प्रगट करते हुए उसे कोसना शुरू कर देते है लेकिन आज बदलते समय के साथ धीरे- धीरे लोगो की सोच में भी बदलाव आ रहा है। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले के खुजनेर से सामने आया है,जहाँ एक परिवार में बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया की लोग देखते रह गए। घर पर नन्ही बेटी के प्रवेश के लिए घर को गुब्बारे व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया।
यह भी पढ़े…MP Board : माशिमं ने D.El.Ed छात्रों को दी बड़ी राहत, बढ़ाई गई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
हम आपको बता दें कि खुजनेर के वार्ड नम्बर 11 माताजी मोहल्ले में रहने वाले रामलखन प्रजापति के यहाँ दूसरी बार फिर एक और बेटी ने जन्म लिया हैं, बताया जा रहा है कि इनकी शादी 2014 में ब्यावरा की रीना प्रजापति से हुई थी और शादी के तीन साल बाद 2017 में उनके घर पहली बेटी ने जन्म लिया था, उस समय परिवार बेटी के जन्म पर बहुत खुशी मनाई थी, अब चार साल बाद (17 दिसम्बर) उनके घर दूसरी बार फिर एक और बेटी ने जन्म लिया है जिसको लेकर उनके परिवार ने बहुत खुशी मनाई है, दरअसल, लाडली बेटी को लक्ष्मी का रूप मानने वाले परिवार ने अस्पताल से अपने घर नन्ही बेटी को गृह प्रवेश करवाने के लिए घर को गुब्बारे व फूलों से दुल्हन की तरह सजवाया और अस्पताल से ढोल-नगाडे के साथ पत्नी व बेटी को गृह प्रवेश करवाया।