Rajgarh News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक ही परिवार के 3 लोगों की हादसे में मौत हो गई। तीनों एक बाइक पर थे और उनकी गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। तीनों वैवाहिक रस्म निभाने राजस्थान से राजगढ़ आए थे।
यह है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र का है जहां पिपलियाकुलमी गांव मे राजस्थान के बकानी थाना क्षेत्र के भानपुरिया गांव से बेटे की सगाई के बाद “सावनी” त्यौहार की रस्म पूरी करने आ रहे 40 वर्षीय कालू लोधा, उसका भतीजा कमलेश लोधा (23) और प्रकाश लोधा 25 की बाईक रात के अंधेरे मे अनियंत्रित होकर पानी से भरे सड़क किनारे के गड्डे मे जा गिरे। घटना मे तीनो की डूबने से मौत हो गई।
तीनो मृतक राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के भानपुरिया गांव के है। भानपुरिया मे मजदूरी का काम करने वाले मृतक कालू लोधा के दो बेटे है बड़ा मनीष (15) और छोटा अर्जुन (12) वर्ष का है। समाज के रीती रिवाजो के अनुसार नाबालिग अर्जुन की सगाई पिपलिया कुलमी गांव के शिवलाल लोधा की 9 वर्षीय बेटी किरण से हुई थी। सगाई से पूरा परिवार खुश था।
सगाई के बाद पहला सावन आया तो समाज के रीती रिवाज़ के अनुसार “सावनी” त्यौहार पर बहु को कपड़े के पैसे देने एवं गोदभराई का रिवाज़ रस्म पूरी करने के लिए उसने समधी शिवलाल से बात की। शिवलाल ने बारिश का हवाला दिया लेकिन कालू नहीं माना और शनिवार की शाम बकानी में पढ़ाई के साथ-साथ साड़ी दुकान चलाने वाले उसके भतीजे कमलेश और एक अन्य ग्रामीण प्रकाश लोधा के साथ बाईक से पिपलिया कुलमी के लिए निकल पड़े।
मौत से कुछ देर पहले लगाया फोन
घटना पिपलियाकुलमी बकानी मार्ग पर पिपलिया के करीब डेढ़ किलोमीटर दूर की है। बाइक कमलेश चला रहा था, बीच मे प्रकाश और सबसे पीछे कालू बैठा था। गांव मे पहुंचने से पहले मृतक कालू ने अपने समधी शिवलाल से बात की और कहा कि बस कुछ देर मे पहुंचने वाले है। इसी दौरान आए मोड़ पर कमलेश बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्डे मे जा गिरी। घटना के बाद तीनों की मौक़े पर ही मौत हो गयी।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
रविवार की सुबह निकलने वाले राहगीरों ने गड्डे मे बाईक समेत तीन शवो को देखा तो तुरंत माचलपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची माचलपुर पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड पर लिखें पते के अनुसार परिजनों को सूचना दी। तब पूरी कहानी सामने आई की नाबालिग बेटे की सगाई के बाद की रस्म पूरी करने जा रहे थे।
मृतक कमलेश बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था । जिसकी सगाई बचपन में ही कोटा की मनीषा से हुई थी। इस साल शादी होना थी। जबकि मृतक प्रकाश बकानी में ही कपड़े की दुकान पर काम करता था। इसकी शादी पिपलिया कुल्मी के शिवलाल की बेटी कल्पना से 2014 में शादी हुई थी। एक 2 साल का बेटा राजकुमार भी है।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट