Rajgarh News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की माचलपुर पुलिस को अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 जब्त की है। जिसमें 8 मोटरसाइकिल हीरो कम्पनी के एक ही मॉडल की व 2 अन्य कंपनियों की है।
यह है पूरा मामला
राजगढ़ एसपी धर्मराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान सीमा से मध्यप्रदेश में आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को माचलपुर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान रोका। पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसके आरोपी चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया और पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मोटरसाईकिल चोरी की पाई गई, जिसे माचलपुर ने जप्त किया। आरोपी ने अन्य एक साथी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई 10 मोटरसाइकिल बरामद की, जिसमें 6 राजगढ़ जिले, 1 आगर व 1 देवास जिले के अलावा 1 राजस्थान के झालवाड़ थाने से चोरी करना बताया है। 1 मोटरसाईकिल के इंजिन व चैचिस नंबर घीसे हुए हैं, जिसके मालिक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
माचलपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बायपास रोड माचलपुर गोघटपुर हाईवे रोड़, गुर्जर धर्मशाला के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति गोघटपुर तरफ से एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नम्बर के आया। जिसे रोककर चैक किया गया, तो जिससें गाड़ी के कागजात के बारें में पुछा गया, तो संबंधित द्वारा कोई कागज नहीं दिखाए। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी से पूछताछ की, तो उसने गाड़ी को खुजनेर से चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल बिना नम्बर की ब्लैक स्लैटी कलर की एचएफ डीलक्स, चैचिस नम्बर MBLHAC040L9F00506 व इंजन नम्बर HA11ERL9F00212 को जप्त किया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 मोटरसाईकिले जप्त की है। वही दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट