Rajgarh News : राजगढ़ जिले के नगर माचलपुर में पेट संबंधी रोग के मरीज बड़ रहे हैं। लोगों को मुंह में छाले, उल्टी, दस्त व उदर रोगों की शिकायतें हो रही है। बहुतायात में लोगों को मुंह के छाले होने की शिकायतें मिल रही है। मेडिकल स्टोर्स संचालक दिनेश बंसल ने बताया, कि मुंह में छाले, उल्टी दस्त की दवाईयों की बिक्री बड़ गई है। उदर रोग के मरीज मेडिकल से दवाईयाँ खरीदने आ रहे हैं।
घटिया स्तर की जल शुद्धिकरण सामग्री खरीदी-विधायक प्रतिनिधि
वहीं नगर परिषद माचलपुर के विधायक प्रतिनिधि समन्दरसिंह गुर्जर ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा, कि नगर परिषद में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। पीआईसी में गुपचुप तरीके से भ्रष्टाचार के प्रस्ताव कर लाखों रूपये की जल शुद्धिकरण सामग्री खरीदी गई है। कमीशन के लालच में घटिया स्तर का केमिकल खरीदा गया। जिसके कारण नगर के लोग बीमार हो रहे हैं।
डॉक्टर बोले-उल्टी, दस्त, मुंह के छालों के मरीज बड़े
इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भरत शाक्य से जब बात की, तो उन्होने कहा कि अस्पताल में अधिकतर उदर रोग के मरीज आ रहे हैं। अधिकतर मरीजों को उल्टी, दस्त, मुंह के छाले की शिकायतें हैं। अशुद्ध जल पीने से ये बीमारियाँ होती है। उदर रोग से बचने के लिये लोगों को शुद्ध पेय जल पीना चाहिये।
सीएमओ बोले-पानी की जांच करवा रहे हैं
वहीं नगर परिषद के सीएमओ भूपेन्द्रसिंह से बात की, तो उन्होने कहा, कि हम पानी की जांच करवा रहे हैं। दो महीने पहले नगर परिषद ने जल शुद्धिकरण सामग्री खरीदी थी। उसकी भी जांच करवा लेंगे।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट