Rajgarh News: राजगढ़ जिले के जीरापुर में शनिवार को देव स्थान पर एक व्यक्ति की भाला घोपकर हत्या की खबर सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गंगाराम बंजारा, जो कि राजस्थान निवासी बताया जा रहा है। मृतक अपनी पत्नी के साथ बेटी का ईलाज करवाने जीरापुर की साँई कॉलोनी स्थित कालेश्वर देव स्थान पर आया था, जहाँ दो लोग पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र कर भाला घुमाने लगे। इसी दौरान गोपाल मालवीय ने भाला गणपत बंजारा को घोप दिया। जिसकी ईलाज की दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गणपत बंजारा राजस्थान का स्थायी निवासी था, जो कुआं खोदने का काम करता था। गणपत बंजारा तीन महिने पहले जीरापुर परिवार के साथ आया था। गणपत की पत्नी मौर्य देवी के साथ चार बेटे और एक बेटी है। मृतक की बड़े बेटी सुमन मानसिक रूप से दिव्यांग है। परिवार के अनुसार उन्होने बेटी सुमन का बहुत ईलाज करवाया, परन्तु उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसके बाद किसी ने उन्होने सलाह दी, कि जीरापुर की साईं कॉलोनी में कालेश्वर जी का एक चबूतरा है, जहां तंत्र मंत्र के द्वारा वहां का पंडा आपकी बेटी को ठीक कर सकता है। इलाज करवाने के लिए पूरा परिवार जीरापुर आ गया।
देव स्थान पंडे में अपने शरीर में देव रूपी आत्मा आने का दावा करते हुए उन्होंने उसे 5 बार उस स्थान पर आने की सलाह दी। साथ ही उनकी बेटी के ठीक होने का दावा किया था। गणपत की पत्नी मोरी देवी अपनी दिव्यांग बेटी को लेकर उस स्थान पर तीन बार जा चुकी थी। शनिवार को वहां अपने पति और बेटी के साथ उसी स्थान पर चौथी बार गई थी उसी दौरान जीरापुर के साई कॉलोनी में बने कालेश्वर जी के चबूतरे पर जीजा-साला पूजा पाठ और तंत्र मंत्र कर भाला घुमाने लगे। उसी दौरान पण्डे गोपाल मालवीय ने भला घुमाते हुए गणपत को दो बार भाला मार दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर चबूतरे पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गणपत की पत्नी लहूलुहान हालत में पड़े अपने पति को लोगों की मदद से जीरापुर अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान गणपत की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जीरापुर पुलिस पहुंची और इस मामले में उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
राजगढ़ से जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट