Rajgarh News : प्रदेश में हुई चोरियों की वारदात का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर लगातार बड़ी-बड़ी चोरियों की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं।चोरों के पकड़े न जाने से आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील से आ रहा है जहाँ 7-8 चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से महज 7 मिनट में 14-15 किलो चांदी के जेवर, लगभग 200 ग्राम सोना और 2 लाख नगदी चुरा ली। चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत 25 लाख बताई जा रही है। यह पूरी घटना CCTV कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि गुरुवार की रात को धानमंडी मुख्य बाजार में 7-8 चोरों ने जमकर आतंक मचाया और शटर तोड़कर शुभम ज्वेलर्स शॉप से 14-15 किलो चांदी के ज़ेवर, 200 ग्राम से अधिक सोने ज़ेवर और 2 लाख नगदी लेकर फरार हो गए. CCTV फूटेज के अनुसार 4 चोर शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। दो दिन में इस दूसरी बड़ी घटना से ब्यावरा में सनसनी का माहौल है। यहां 1 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष सहित एक अन्य घर में 4 लाख की चोरी के साथ 3 अन्य घरो के ताले चटकाए थे। अब गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात में भी शुभम ज्वेलर्स पर करीब 30 लाख रुपए की चोरी के साथ ही अभिषेक ज्वेलर्स की शटर तोड़ने की कोशिश चोरों ने की है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
शुक्रवार को घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीओपी नेहा गौर और थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने मौके पर जाकर मुआयना किया। साथ डॉग स्कार्ड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर पड़ताल शुरू की। इस दौर घटना से जुड़े कुछ CCTV वीडियो भी सामने आए जिसमे चार नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर चोरी करते और ज्वैलरी का सामान थैले में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। चोरी की इस बड़ी घटना की खबर मिलने पर कुछ देर बाद एएसपी आलोक शर्मा खुद जांच करने पहुचे ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ब्यावरा शहर की शिवाजी मार्ग की धानमंडी में स्थित जिस शुभम ज्वैलर्स की दुकान में चोरी हुई है। उसके मालिक गिरीश अग्रवाल है, हाल में उनकी हार्ट की बायपास सर्जरी हुई है। इसलिए तबियत खराब रहती है, दुकान पर अक्सर उनका बेटा शुभम बैठता है, जो नए साल पर खाटू श्याम दर्शन करने गया था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को गिरीश अग्रवाल ने अपनी दुकान को खोला था, वहां शाम 5 बजे तक दुकान बैठे, जिसके बाद दुकान को बंद कर वह अपने घर चले गए थे।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट