Rajgarh Vikash Yatra News : भाजपा इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है, विकास यात्रा का कहीं जोर-शोर से स्वागत हो रहा है, तो कुछ जगह ग्रामीण इसका विरोध भी कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विकासखंड के रनारा गांव से आ रहा है जहाँ पूर्व विधायक ने मंच से भाषण दिए वैसे ही जनता बिफर गई। और लोगों ने एकजुट होकर ग्राम पंचायत के सचिव को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप भी लगाए हैं, कि पंचायत सचिव पीएम आवास की राशि जारी जारी करने के लिए एवज में रिश्वत मांग रहा हैं।
ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
बता दें कि खिलचीपुर विकासखंड के रनारा गांव पहुंची विकास यात्रा मे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। और खूब खरी खोटी सुनाई। दांगी बाहुल्य रनारा गांव मे जैसे ही पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी जनता को सम्बोधित करने के लिए उठे। वैसे ही एक ग्रामीण ने सचिव द्वारा रिश्वत माँगने की बात सामने रखी। उसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने उठकर कहा, कि सचिव पीरूलाल दांगी पीएम आवास कि राशि जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत प्रत्येक हितग्राही से मांग रहे हैं। जो रिश्वत दे रहा है, उसे ही राशि डलवाए जाने की बात कही जा रही है।
पंचायत सचिव पर लगे रिश्वत के आरोप
ग्रामीण रामबाबू ने बताया, कि उससे भी सचिव ने पहली किस्त जारी करने के लिए 5 हजार लिए, दूसरी किश्त जारी करने के लिए 1000 रुपए की मांग की थी, लेकिन मैंने 500 रूपये ही दिये। सभा के दौरान ही कालूराम नाम के व्यक्ति ने खड़े होकर कहा कि साहब यह सचिव हमारी जाति वाला ही है, इसलिये हम मन मार रहे हैं। अगर दूसरी जाति का होता, तो हम जूते मारकर काम करवा लेते।
पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
ग्रामीणों को एक साथ बिफरते हुए देखकर पूर्व विधायक ने लोगों को सचिव हटाने का आश्वासन दिया है। एक वृद्ध ने आरोप लगाए है कि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के लिए पिरु मंत्री ने उससे 20 हजार ले लिए फिर भी आवास स्वीकृत नहीं हुआ है।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट