Rajgarh : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

Published on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ (Rajgarh ) जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के समीप ग्राम अंदालहेड़ा में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम (post mortem) करवा कर शव परिजनों को सौप दिए हैं ।

यह भी पढ़ें…Khandwa : पत्नी को जिंदा जलाने वाले को मिली आजीवन कारावास की सजा

जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंदालहेड़ा गाँव के तालाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतक 14 वर्षीय प्रदीप और 10 वर्षीय सुनील की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों बकरियां चराने गये थे। और इस दौरान दोनों मासूम तालाब में नहाने के लिए चले गए और नहाते हुए तालाब की गहराई में चले जाने के कारण दोनों डूब गए। वहीं दोनो दोस्तों को को डूबता देख पास खड़े एक मासूम ने शोर मचाया जिसके बाद मौके पर लोग पहुचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। और दोनों मासूम बच्चे गहरे पानी मे डूब गए थे। हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा उनके परिजनों को सूचना देते हुए नरसिंहगढ़ पुलिस को भी अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही नरसिंहगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को निकाला और नरसिंहगढ़ के सिविल मेहताब अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने चेकअप के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर, दोनो बच्चों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए है ।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News