राजगढ़
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान शार्ट सर्किट होने से अफरातफरी मच गई। कलेक्टर ऑफिस में बैठक चल रही थी, इस बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर सहित जिले के सभी विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसी दौरान अचानक कलेक्टर कार्यालय में तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगते ही कलेक्टर परिसर में भगदड़ का माहौल बन गया। आग लगने के कारण वहां भगदड़ का माहौल बन गया।
इस पूरे वाकये के दौरान राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के पीएसओ भी वहां मौजूद थे। उन्होने आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र के सिलेंडर को लेकर शॉर्ट सर्किट पर जहां आग लगी होती है,उसे बुझाते की कोशिश की और कामयाब भी हुए। उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा कलेक्टर कार्यालय में होने से बच गया।