खाद लूट मामले में विधायक पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने बंद करवाया आलोट, भगवान गणेश को दिया ज्ञापन

Diksha Bhanupriy
Published on -

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। रतलाम (Ratlam) के आलोट (Alote) में हुए खाद लूट मामले में विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों पर मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने आज आलोट नगर को बंद करवाकर विरोध जताया और चिंता हरण गणेश मंदिर पर भगवान गणेश को ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

आलोट नगर बंद करवाने के बाद प्रदर्शन करते हुए सभी कांग्रेसी कारगिल चौराहा के चिंता हरण गणेश मंदिर पहुंचे। यहां सभी ने प्रदेश सरकार को गूंगी बहरी सरकार ठहरा कर भगवान गणेश को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि तानाशाह सरकार किसानों की आवाज दबाने का काम कर रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं इसलिए अगर हम उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे तो हमारी कोई नहीं सुनेगा इसलिए हम भगवान गणेश की शरण में आए हैं।

Must Read- Mandi Bhav: इंदौर में आज सोयाबीन के दाम में गिरावट, देखें 13 नवंबर 2022 का मंडी भाव

इस दौरान कांग्रेस नेता 5 साल पहले मंदसौर में हुए गोलीकांड की चर्चा करते हुए दिखाई दिए। इस गोलीकांड में किसानों की जान चली गई थी। जिसको लेकर आलोट जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। भले ही गोलियां चलवा दी जाए, लेकिन अगर यह अत्याचार बंद नहीं किया गया तो आलोट को मंदसौर बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इस बंद को समर्थन करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए थे। सभी ने मिलकर नगर बंद करवाया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस नगर बंद के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवर लाल शर्मा सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News