सैलाना नगर परिषद के थ्री आर डेमो गार्डन के देख खुश हुए कृषि मंत्री

रतलाम।सुशील खरे।

जिली की सैलाना नगर परिषद प्रदेश की पाली ऐसी नगर परिषद हैं जहाँ साफ़ सफाई और खाद्य सरक्षण को लेकर सबसे पहले प्रयाश किये गए। अब इ नगर परिषद थ्री आर गार्डन के नाम से विख्यात हो रहा है। जिसे आज प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने देख कर वहां आई लव सैलाना के बोर्ड टेल फोटो ली उनके साथ सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत गुड्डू और नगर परिषद् अध्यक्ष नम्रता जीतेंद्र सिंह राठौर भी थे।

2019 में निर्मित इस गार्डन की ख़ास बात ये है की थ्री आर का मतलब पहला रेड्यूज़ रीयूज रिसायकिल होता है। इसको संजोकर इस पार्क में दर्शाया गया साथ ही यहाँ पर सैलाना में ऐतिहासिक धरोहर को भी दर्शाया गया जैसे महल पैलेस जहाँ केक्टस गार्डन है घंटाघर पार्क ताकि कीर्ति स्थम्ब के आलावा तालाब और भी बहुत कुछ इसे आज कृषि मंत्री सचिन यादव ने खूब सराहा श्री यादव आज कृषि ऋण माफ़ी योजना के तहत यहाँ आये थे उनके साथ विधायक गेहलोत एवं नगर परिषद अध्यक्षा भी थीं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News