कांग्रेस ने E-Pass सिस्टम को बताया तुगलकी फरमान, पूर्व मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र

रतलाम, सुशील खरे। रतलाम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया (Ratlam Congress Mahendra Kataria) ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नियंत्रण के लिए लागू की जा रही ई-पास सिस्टम (E-Pass System) को तुगलकी निर्णय बताते हुए इस काले कानून को वापस लेने की मांग की है। महेन्द्र कटारिया ने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) को पत्र लिखकर जिला प्रशासन के मनमाने निर्णय की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें:-खण्डवा : MLA की भतीजी की धूमधाम से शादी, मंत्री से लेकर कलेक्टर तक समारोह का हिस्सा


About Author
Avatar

Prashant Chourdia