Ratlam Crime News: रतलाम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) को लूटने का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना सालाखेड़ी क्षेत्र की सिटी फोरलेन की एक होटल के पास बनी शाखा परिसर में बने एटीएम ब्रांच की है।
लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों ने एटीएम के शटर और वायरिंग को तहस-नहस करते हुए लूट करने का प्रयास किया। घटना के बारे में किसी को जानकारी ना लगे इसलिए बदमाशों ने सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम के वायर काट दिए। तमाम कोशिश करने के बाद भी बदमाश एटीएम से रुपए निकालने में सफल नहीं हो पाए।जानकारी लगने पर बैंक के अधिकारी और सालाखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आगे की जांच शुरू की।
यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। जिसके बारे में शाखा प्रबंधक ने सालाखेड़ी पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करते हुए चोरी किए जाने की घटना की जानकारी दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 1:57 पर की गई। एटीएम को तोड़कर उसमें से पैसे निकालने का प्रयास किया गया। पहले अलार्म और सीसीटीवी के वायर काटे गए और उसके बाद एटीएम की स्क्रीन, लॉक और गेट का लॉक तोड़ा गया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब सफलता नहीं मिली तो बदमाश मौके से भाग निकले।