Wed, Dec 24, 2025

रतलाम में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना प्रभारी मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लिया निर्णय

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
रतलाम में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना प्रभारी मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लिया निर्णय

रतलाम, सुशील खरे। रतलाम (Ratlam) में बढ़ते कोरोना (Corona) की रोकथाम के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया गया है। पहले यहाँ 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) की अवधी रखी गई थी जिसे अब बढ़ा कर 25 मई कर दिया गया है। इस लॉकडाउन में सभी नियम और प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेंगे।

यह भी पढ़ें…इटारसी में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने, संक्रमण ने छीनी मरीज की एक आंख की रोशनी

दिनों दिन बढ़ती जिले में मौतों की संख्या और पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सरकार ने कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की जगह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को बनाया था। रतलाम जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बनाये गए डॉ मोहन यादव पहली बार रतलाम जिला क्राइसेस मैनेजमेंट (Crises management) मीटिंग में सम्मिलित हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से की चर्चा में प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ाया गया है। यह निर्णय जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। इससे पहले लाक डाउन की अवधि 17 मई तक थी, अब इसे 8 दिन और बढा दिया गया है। प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने आगे बताया लॉकडाउन में जनता को असुविधा न हो इसके लिए फल और सब्जियां आमजन तक पहुचाई जाएगी। दूध, गैस और आवश्यक सेवाएं जनता तक पहुचेगी। पर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ाया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के सभी तहसील मुख्यालयों और गांवों में अब कोविड केयर सेन्टर बनाए जाएंगे और उनमें ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को उपचार के लिए शहर तक ना आना पड़े और उन्हें तत्काल सुविधा मिल जाये।