इटारसी में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने, संक्रमण ने छीनी मरीज की एक आंख की रोशनी

इटारसी, राहुल अग्रवाल। मप्र (MP) में कोरोना (Corona) महामारी के म्यूकरमायकोसिस यानि ब्लैक फंगस (Black fungus) ने भी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। कोरोना से धीरे-धीरे अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में अच्छा इजाफा हो रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद मरीजों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक करीब 50 लोग इसकी चपेट में आ गए है। वही इस संक्रमण ने अब इटारसी (Itarsi) में भी दस्तक देदी है जहां ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है जिसमें कोरोना से स्वस्थ होने के बाद मरीज की आंख की रोशनी चली गई है।

यह भी पढ़ें…नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामला : सिटी हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर एफआईआर की परिजनों ने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के प्रताप वर्मा 4 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए थे और इलाज के लिए उन्हें नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती किया गया था । उपचार के बाद प्रताप वर्मा कोरोना से ठीक हो गए लेकिन उनकी आँखों मे ब्लैक फंगस आ गया। इंफेक्शन इतना तेजी से बढ़ा की उनकी एक आँख की रोशनी चली गई। अब पीड़ित की हालत बिगड़ती जा रही है। उनकी आँखों का इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है। बतादें कि पिछले दिनों प्रताप वर्मा की माँ भी कोरोना से पीड़ित थी और उनकी मौत हो गई थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur