फीस जमा नहीं होने पर छात्रा को स्कूल से निकालने की धमकी, ऑडियो वायरल, ABVP ने दिया धरना

रतलाम| सुशील खरे| 11वीं की छात्रा को 31 जुलाई तक फीस जमा नहीं होने पर मोबाइल फोन पर ही स्कूल से निकाले जाने की धमकी देने की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) को मिली तो संगठन के पदाधिकारी भड़क गए। वे दोपहर में 80 फीट रोड स्थित साईंश्री अकादमी जा धमके और चैनल गेट पर ताला जड़़कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। अचानक हुए घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक मंडलोई सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। इसी बीच विद्यालय की प्राचार्य श्वेता विंचुरकर और डायरेक्टर राकेश देसाई भी स्कूल पहुंचे। परिषद के छात्र नेताओं की इनके साथ जमकर बहस हुई। आखिर में स्कूल प्रबंधन ने गलती मानी और कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा तब जाकर विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता माने। छात्र नेताओं ने डीईओ केसी शर्मा की शिकायत शिक्षा मंत्री के साथ ही संभागायुक्त से भी की है।

धमकी भरा आडियो हुआ वायरल
साईंश्री अकादमी में पढऩे वाली 11वीं एक छात्रा को स्कूल की तरफ से मोबाइल फोन किया गया। इसमें धमकी दी गई कि फीस नही भरी तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा। स्कूल से निकाले जाने व फीस जमा करने का दबाव बनाने का आडियो वायरल होने के बाद यह आडियो अभाविप पदाधिकारियों तक पहुंचा तो संगठन के छात्र नेता एकत्रित हुए और सभी साईँश्री अकादमी जा धमके। परिषद के जिला संयोजक शुभम चौहान ने बताया कि आडियो में साफतौर पर फीस जमा नहीं होने पर स्कूल से नाम काटकर भगाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद वे अन्य पदाधिकारियों के साथ 80 फीट रोड स्थित साईंश्री अकादमी स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। यहां स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक माफी नहीं मामंग ली उनका आंदोलन खत्म नहीं हुआ। करीब दो घंटे तक पूरा घटनाक्रम चलता रहा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News