MP Moong Urad Procurement : मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए राहत भरी खबर है। राज्य की मोहन सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब किसान 10 जून तक समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द का पंजीयन करा सकते है।
10 जून तक कर सकते है मूंग-उड़द खरीदी
राज्य शासन ने विपणन वर्ष 2024- 25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि आगे बढ़ा दी है। ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द फसल का पंजीयन अब 10 जून तक किया जा सकता है। राहत की खबर ये है कि शनिवार एवं रविवार को भी पंजीयन केन्द्र खुल रहेंगे।पूर्व में यह पंजीयन की तारीख 05 जून थी।
इन जिलों में होती है मूंग-उड़द की पैदावर
बता दे कि मध्य प्रदेश के मध्य भारत अंचल के लगभग सभी जिलों में मूंग की फसल उगाई जाती है। भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, हरदा, बैतूल, देवास जिलों में प्रमुख रूप से मूंग की फसल की लगाई जाती है, इसी तरह उड़द की फसल का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी मूंग उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है, ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी किए हैं.
शासन ने बढ़ाई ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल के पंजीयन की तिथि
ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द फसल का पंजीयन 10 जून तक किया जा सकता है
शनिवार एवं रविवार को भी खुलेंगे पंजीयन केन्द्र-कलेक्टर श्री सिंह#agriculture#dmchhindwara
https://t.co/blvHIu7pnv pic.twitter.com/6O9oVmwjXr
— Collector Chhindwara (@dmchhindwara) June 6, 2024
वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024- 25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि बढ़ा दी गई है। अब किसान 10 जून तक पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में यह पंजीयन की तारीख 05 जून थी।
RM: https://t.co/USNBb3LC2L pic.twitter.com/HqsAavjksz
— PRO JS Narsinghpur (@pronarsinghpur) June 5, 2024