Mauganj News : मध्य प्रदेश के नवगठित जिला मऊगंज में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल, आज रात करीब 2 बजे बकरी व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि करीब आधा दर्जन बदमाश 2 बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और व्यापारी का रास्ता रोक लिया। जिसके बाद 5 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर सभी फरार हो गए। फिलहाल, सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी का नाम अंसार मोहम्मद है जो कि जमुई गांव का रहने वाला है। वहीं, खटखरी चौकी पुलिस ने बताया कि व्यापारी बकरी खरीदकर उसे ट्रक से हैदराबाद ले जाता है। फिर वहां पर उन्हें बेच देता है। जिससे उसकी आजीविका चलती है। हर बार की तरह इस बार भी व्यापारी बकरी बेचकर ट्रेन से नागपुर पहुंचा, जहां से वो बस में सवार होकर रीवा के रास्ते अपने गांव लौट रहा था। तभी वह इस घटना का शिकार हो गया।
बदमाशों की तलाश जारी
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस बल पूरे दल-बल के साथ मौकास्थल पर पहुंचा और हाईवे में घेराबंदी करवाई। हालांकि, कोई भी लूटेरा पुलिस के हाथ नहीं लगा है। फिलहाल, पुलिस की टीम शिकायत के आधार पर सभी की तलाश में जुटी हुई है।