Wed, Dec 31, 2025

ऑडियो वायरल : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे का विवादित ऑडियो आया सामने, टोल प्लाजा मैनेजर को दी जमकर गालियां

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
ऑडियो वायरल : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे का विवादित ऑडियो आया सामने, टोल प्लाजा मैनेजर को दी जमकर गालियां

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम का विवादित ऑडियो सामनें आया है, ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष का नाम लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम के द्वारा चोरहटा स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर से अभद्र भाषा में बातचीत की जा रही है, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है।

रिश्वतखोर बीआरसी की मनमानी, शिकायत करने वाले संविदा लेखापाल को किया कार्यमुक्त

वायरल आडियो में विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर टोल प्लाजा से वाहन निकालने को लेकर अभद्र भाषा में  बातचीत की गई है, कानून को जेब में रखकर टोल प्लाजा के मैनेजर को गिरफ्तार कराने की कर रहे हैं बातचीत,.. वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के पुत्र हैं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम, इस ऑडियो ने भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन को कटघरे में कर दिया खड़ा है।

दिवाली से पहले DA का तोहफा, 1 करोड़ कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, ये है पूरा गणित

हालांकि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसकी पुष्टि एम पी ब्रेकिंग न्यूज नहीं करता है, वही ऑडियो के बारे में जब मीडिया ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। अपने बेटे से बात करके ही कुछ बता पाएंगे। लेकिन फिलहाल इस ऑडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष इसे मुद्दा बना सकता है