रीवा, डेस्क रिपोर्ट। आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets) मामले में लगातार EOW द्वारा अधिकारी कर्मचारी की कुंडली खंगाली जाती है अब रीवा (Rewa) में यह कार्रवाई शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक आज तड़के सुबह पीडब्ल्यूडी (PWD) के समयपाल (time keeper) के यहां EOW की टीम ने दबिश दी है।
वहीं आ रही जानकारी की माने तो आय से अधिक संपत्ति मामले में एसपी वीरेंद्र जैन (SP Virendra jain) के निर्देश पर मऊगंज तहसील के मडा गांव में ईओडब्ल्यू (EOW) ने कार्रवाई की है। इस मामले में एसपी के निर्देश के बाद ईओडब्ल्यू निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रवीन चतुर्वेदी ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की है।
MP Recruitment : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 31 जनवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम
यह कार्रवाई रीवा जिले के पीडब्ल्यूडी में समयपाल पर पदस्थ पन्नालाल शुक्ला (Panna lal shukla) के यहां की गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि लगातार आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद काफी कुछ सामने आने की संभावना है।