हनुमान मंदिर पर काला झंडा लगा देख भड़के लोग, हिंदू संगठन ने देर रात किया जमकर हंगामा

Lalita Ahirwar
Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में बीती रात 11 बजे तनाव की स्थिति बन गई। दरअसल, शहर के तीन बत्ती पर बने हनुमान मंदिर (Hanuman temple) पर किसी ने काले रंग का झंडा (Black flag) लगा दिया जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोग आक्रोश में आ गए। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि समुदाय विशेष का युवक मंदिर में काला झंडा लगाने का प्रयास कर रहा था, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह विवाद करने लगा। मंदिर में काले कपड़े का झंडा लगाए जाने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इस तरह का काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें- Indore News: करवा चौथ का चांद निकलने के बाद पति को देखने गई पत्नी और फिर हुआ ये

पूरे विवाद की खबर मिलने पर पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा सहित सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिन्होंने लोगों को समझाने और मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे। वहीं मौजूद हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और इसको लेकर उन्होंने मौके पर ही धरना देने शुरू कर दिया। इसी तरह ये हंगामा घंटों तक चलता रहा, जिसपर लोगों के बढ़ते आक्रोश के चलते पुलिस व प्रशासन की माला शांत करवाने पर कड़ी मशक्कत करती रही। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है।

 


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News