SP का बड़ा एक्शन , टीआई सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित, ये है पूरा मामला

Atul Saxena
Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दिए बिना अपने थाना क्षेत्र से बाहर चांदी तस्करों की चैकिंग के लिए जाना टीआई और छह पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सरकार तक पहुंचा , गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद एसपी तरुण नायक ने चांदी की कथित तस्करी के मामले में मोतीनगर थाने के टीआई  सतीश सिंह सहित एसपी स्कवाड में शामिल छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा से मामले की जांच कराई और जांच प्रतिवेदन के बाद निलंबन की कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने निलंबन का आदेश सोमवार देर रात जारी किया। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में टीआई सतीश सिंह के अलावा आरक्षक प्रदीप शर्मा, आशीष गौतम, हेमंत ठाकुर, अमित चौबे, मुकेश जाटव और मनीष तिवारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – पति नहीं प्रधान पत्नी ही करेगी सब काम, पंचायतों की बैठक में सरपंच पति के भाग लेने पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी

गौरतलब इन सभी ने बिना अधिकारियों को सूचना दिए  थाना क्षेत्र के बाहर मालथौन टोल प्लाजा पर चैकिंग की थी , चैकिंग के दौरान चांदी तस्करी के शक में एक वाहन को रोककर पूछताछ की गई जिसके बाद सोशल मीडिया प् रखबार वायरल हुई कि चांदी तस्करों को पहले पकड़ा फिर कुछ लेनदेन कर उन्हें छोड़ दिया।  चैकिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

ये भी पढ़ें – NEET PG 2022 : चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें गाइडलाइन

मामला सोशल मीडिया से होता अख़बारों और टीवी की सुर्खियां बना एसपी तरुण नायक एक्शन में आये , गृह मंत्री डॉ  नरोत्तम मिश्रा ने भी एसपी को जांच के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा के मुताबिक चांदी तस्करी  का मामला तो जांच में सहीं नहीं मिला लेकिन बिना सूचना दिए थाना क्षेत्र के बाहर जाकर चैकिंग करने के कारण इन सभी को कदाचरण का दोषी माना गया , ये अनुशासनहीनता है और इसीलिए इन्हें निलंबित किया गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News