सागर, डेस्क रिपोर्ट। मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion 2021) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) से बड़ी खबर मिल रही है। सागर से भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह (Raj Bahadur Singh) की अचानक तबियत बिगड़ गई है, उन्हें आनन फानन में मकरोनिया क्षेत्र के सागरश्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जबलपुर सांसद राकेश सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
BJP Twitter Poll: कमलनाथ की जगह नया प्रदेशाध्यक्ष कौन? इस नेता को मिले सबसे ज्यादा वोट
जानकारी के अनुसार, सागर से भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह (BJP MP from Sagar Raj Bahadur Singh) की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब चल रही थी। वही आज बुधवार को अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इधर, सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
MP Weather: अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम! मप्र के इन जिलों में आज बारिश के आसार
जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह (BJP MP from Jabalpur Rakesh Singh) ने ट्वीट कर लिखा है कि सागर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजबहादुर जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। वही प्रदेश सह संगठन महामंत्री ने भी ट्वीट कर लिखा है कि सागर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री राज बहादुर सिंह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
सागर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री राज बहादुर सिंह जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। @mRajbahadurBJP
— हितानंद Hitanand ( मोदी का परिवार ) (@HitanandSharma) July 7, 2021
सागर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री @mRajbahadurBJP जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Rakesh Singh (मोदी का परिवार) (@MPRakeshSingh) July 7, 2021