सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी ने की गोविंद सिंह राजपूत की आचार संहिता के उलँघन की सबूतों के साथ शिकायत

Govind Singh Rajput

SAGAR NEWS : सागर की सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने शिकायत की है की इसी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत आचार संहिता का उलँघन कर रहे है वह शासकीय कालेज की न सिर्फ बिल्डिंग बल्कि यहाँ के छात्रों का भी चुनाव प्रचार में उपयोग कर रहे है। आवेदक ने इस मामलें में चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।

यह की शिकायत 

आवेदक सुरखी विधान सभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा शासकीय महाविद्यालय भवन जो कि एक निजी भवन में संचालित होता है। को बिना अनुमति भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा उनकी प्रचार सामग्री वही  पर रखी हुई है तथा सभा एवं मीटिंगों का आयोजन भी महाविद्यालय भवन के परिसर में किया जा रहा है। साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आगे स्वयं के महाविद्यालय में अन्य सुविधा प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रलोभन दे कर एवं उन पर दबाब बना कर उनसे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कार्य भी कराया जा रहा है। आवेदन पत्र के साथ महाविद्यालय परिसर में आयोजित सभा की विडियो भी प्रस्तुत की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर अपने पद का दुरुपयोग कर शासकीय महाविद्यालय भवन प्रचार कार्यालय के रूप में कार्यावाही किया जाना आवश्यक है। महाविद्यालय के प्रचार कार्य हेतु उपयोग किया जा रहा है जिसकी जांच की जाए।  विनम्र निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर अपने पद का दुरूपयोग कर शासकीय महाविद्यालय भवन प्रचार कार्यालय के रूप एवं महाविद्यालय के छात्रों को प्रचार कार्य हेतु उपयोग किया जा रहा है जिसकी जांच कर कार्यावाही किये जाने की कृपा करे।

सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी ने की गोविंद सिंह राजपूत की आचार संहिता के उलँघन की सबूतों के साथ शिकायत

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News