Sat, Dec 27, 2025

मंत्री भार्गव के विवादित बोल-मंच से पूछा, कितने में बिकोगे काँग्रेसियों, सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हो

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
मंत्री भार्गव के विवादित बोल-मंच से पूछा, कितने में बिकोगे काँग्रेसियों, सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हो

Sagar – Controversial Speech of Minister Gopal Bhargava : मध्यप्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के एक बयान ने कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए है साथ ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिराध्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए कांग्रेस विधायकों पर भी सवालिया निशान लगा दिए है, दरअसल विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार को सागर में PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, कांग्रेसी यहां आएं तो उनसे पूछना कि कितने में बिकोगे, वे सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हैं। उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है हमने लाठियां-गोलियां खाईं, लेकिन कभी अपनी पार्टी नहीं छोड़ी। मंत्री गोपाल भार्गव ने विकास यात्रा कार्यक्रम के मंच से कांग्रेस पर यह निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने शाहपुरा में  विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया।

नौटंकीबाज़ कांग्रेसी 

मंत्री गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि कांग्रेसी यदि यहां आएं तो उनसे पूछना कि भैया तुम तो जा बताओ कि तुम कितने में बिक हो और हमें कितने दे हो, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ऐसे ही हैं। कार्यकर्ता झंडा उठाने में लगा रहता है, वे गड्‌डी जेब में रखते और सूटकेस भरकर इधर से उधर और उधर से इधर हो जाते हैं। गोपाल भार्गव ने बीजेपी नेताओ और कार्यकर्त्ताओ की तारीफ करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है, हम विपक्ष में रहे। धरना प्रदर्शन किया। लाठी और गोली खाई, लेकिन हमने कभी अपना धर्म, ईमान और पार्टी को नहीं छोड़ा। काँग्रेसियों को उन्होंने नौटंकीबाज बताते गोपाल भार्गव बोले कि नाटक मंडली है पूरी। आगामी चुनाव में 10 से 11 के ऊपर नहीं जाएंगे। दहाई का अंक नहीं छू पाएंगे और सरकार बनाने के यह सपने देखते है। मंत्री गोपाल भार्गव सागर की रहली विधानसभा सीट से 8 बार के विधायक है।