डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में सोमवार को कोरोना से एक युवती की मौत हो गई। 22 साल की यह युवती सागर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि युवती पिछले दस दिन से सर्दी जुकाम से पीड़ित थी। लेकिन वह लगातार घर में ही अपना इलाज करती रही, हालत गंभीर होने पर परिवार वाले जब उसे दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर आये। यहां पर जब युवती का कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकली। युवती की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और इलाज के बावजूद सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने युवती की मौत की वजह कोविड निमोनिया कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में यह पहली मौत है जो कम उम्र में हुई है।
यह भी पढ़े.. प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनो की मौत, हाल ही में प्रेमिका NEET में हुई थी सिलेक्ट
सागर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच पिछले 1 माह में यह तीसरी मौत है। रविवार को 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मौत हुई थी। हालांकि, डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं। इसके पहले 14 दिसंबर को खिमलासा निवासी 32 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो चुकी है। उसकी किडनियां खराब हो गई थीं। हालांकि जबलपुर में भी एक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण से हुई उन्हें केंसर भी था। फिलहाल सागर में युवती की मौत के मामले के बाद डाक्टर्स ने लोगो से अपील की है कि सतर्क रहें अपने बचाव के लिए वह तमाम उपाय करें जो बेहद जरूरी है और कोरोना गाइडलाइन के लिए तय किये गए है।