BJP जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन, युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप

Published on -

Sagar BJP District Vice President Accused : सागर के तीनबत्ती तिराहे पर दो दिन पहले साहू समाज के युवा सदस्य संदीप साहू के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है, इस मामलें में अब साहू समाज मैदान में उतर आया है, समाज का आरोप है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, कपिल साहू समेत अन्य ने तीनबत्ती तिराहे पर संदीप साहू के साथ मारपीट की और मारपीट में संदीप गंभीर घायल हुआ।  लेकिन पुलिस ने बीजेपी नेताओ के घटना में शामिल होने के चलते मारपीट करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 नहीं लगाई है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। नाराज साहू समाज ने पुलिस को चेतावनी दी है।

दी चेतावनी 
साहू समाज के लोगों ने काली पट्‌टी बांधकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा। समाज के लोग रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत अन्य के नाम एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन सौंपकर समाज के लोगों ने 24 घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी करने और मामले में धारा 307 बढ़ाने की मांग की है। यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो साहू समाज घटनास्थल तीनबत्ती पर ही धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद थे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News