सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने सागर में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी कभी राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो कभी पाकिस्तान की लेकिन कभी किसान या नौजवान की बात नहीं करते। सीएए के ऊपर सवाल उठाते हुए मोदी पर निशाना साधा और बोला कि ऐसी क्या आवश्यकता थी कि रात में बारह बजे तक संसद चला कर इस कानून को पास कराया गया। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि उनके इस वायदे का क्या हुआ कि दो करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलेगा और कृषि लाभ का धंधा बनेगी। आज देश के अंदर सबसे ज्यादा आत्महत्या किसानों ने मोदी के कार्यकाल में ही की है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी मोदी जी के काल में ही आई है। उन्होंने सवाल किया कि नागरिकता संशोधन कानून की क्या जरूरत है? क्या देश में युद्ध हो रहा है या फिर रिफ्यूजी आ रहे हैं?अब मोदी जी की कलाकारी देश समझ चुका है।
कमलनाथ का मोदी पर हमला, ‘मुंह चलाने में और देश चलाने में फर्क होता है’
Published on -