सागर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

Sagar News : सागर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित हो रही है। एक तरफ जहां सुरखी थाना में प्रशिक्षु IPS नरेंद्र रावत ने सुरखी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की तो वहीं नवागत केसली थाना प्रभारी मीनेष भदौरया ने भी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना परिसर में बैठक आयोजित की। जिसमें सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे।

सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

थाना प्रभारी मीनेष भदौरया ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही, क्षेत्र में किस तरह से मुहर्रम मनाया जाता है इसकी भी जानकारी ली। इस दौरान सभी ने बताया कि केसली में मुहर्रम का आयोजन नहीं किया जाता है और जो भी त्योहार मनाते जाते हैं वह सभी वर्गों के लोग मिल जुलकर मनाते हैं।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।