MP में लोकायुक्त का शिकंजा, परियोजना अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

Pooja Khodani
Published on -
रिश्वत

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज श्रावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar 2021) को एक के बाद एक रिश्वत (Bribe) के मामले सामने आ रहे है। इंदौर-रतलाम के बाद अब सागर में लोकायुक्त पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरो है कि अधिकारी ने आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा- सरकार गिराने मिला मंत्री पद और करोड़ों का ऑफर

मिली जानकारी के अनुसार,  हरिराम पिता नंदलाल पटेल उम्र 37 बर्ष ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पत्नी को आंगनवाड़ी केंद्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे द्वारा 50 हजार रुपए की राशि की मांग की जा रही है।

इस मामले को सागर लोकायुक्त ने गंभीरता से लिया और शिकायत सही पाए जाने पर योजना बनाकर आवेदक को अधिकारी के पास भेजा। जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत के 50 हजार लेने के लिए हाथ बढ़ाया वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी को धर दबोचा।यह कार्यवाही लोकायुक्त सागर एसपी  रामेश्वर यादव के निर्देशन में वहां पहुंची टीम ने की है।

MP Weather Alert: मप्र के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल

बता दे कि सागर से पहले लोकायुक्त ने रतलाम में पंचायत सचिव को 2 हजार और इंदौर में सहकारिता निरिक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News