Sagar News: वैसे तो पुलिस का नाम सुनकर अक्सर क्रूरता और अमानवीयता ही लोगों को दिखाई देती है, लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुरखी थाना पुलिस ने एक ऐंसा काम कर दिखाया कि पुलिस की छवि एक देवदूत के जैसी नजर आई। दरअसल, पुलिस को फांसी के फंदे पर लटक चुके एक युवक की जान बचाने में कामयाबी हासिल हुई, जिसको लेकर इलाके में पुलिस प्रशासन की जमकर सरहाना की जा रही है।
डायल 100 से मिली सूचना
आपको बता दें कि डायल 100 पर सुरखी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सुरेन्द्र साहू पिता मुलायम साहू उम्र 26 साल निवासी मढ़खेड़ा जारी पुलिस चौकी बिलहरा थाना सुरखी का निवासी ने विदवास गांक के पास सुर्खया नाला के करीब कुएं के अंदर फांसी लगा ली है। वहीं, इस बात की जानकारी मिलते ही सुरखी थाना के ASI विमल परस्ते आरक्षक कमलेश गुर्जर आरक्षक रवि मिश्रा बिना देरी किए मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने फंदे पर लटक रहे युवक को फंदे से उतारकर कुंएं में से बाहर निकाला।
तुरंत इलाज के लिए पहुँचाया अस्पताल
कुएं से बाहर निकाल पुलिस ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए सुरखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां समय रहते इलाज मिल जाने से युवक की जान बच गई। वहीं, अगर युवक को अस्पताल ले जाने में थोड़ी सी भी देर हो जाती तो युवक अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता। फिलहाल, पुलिस की इस मानवीयता की अब सभी जगह सराहना हो रही है।
सागर से विनोद जैन की रिपोर्ट