सागर, विनोद जैन। मध्यप्रदेश के सागर (sagar) जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हैं, जहाँ से राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक है यहाँ सुरखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 और 13 विदवास के लोगों ने तीन महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर के नाम पर सुरखी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि हम लोगों को तीन महीने से राशन नहीं मिला है जिसकी शिकायत पूर्व में भी अधिकारियों से की गई थी लेकिन शिकायत का कोई हल नहीं निकला।
यह भी पढ़े…सेरेना विलियम्स ने किया सन्यास ऐलान, 23 बार रह चुकी है ग्रैंड स्लैम चैंपियन
बता दें कि एक व्यक्ति ने तो छह महीने से राशन न मिलने की बात भी कही साथ ही यह भी बताया कि शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मध्यान्न भोजन के लिए अनाज भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ही जाता है जिसमें बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के रुप में जो चना मूंग मिलना थी वह भी नहीं मिला।
यह भी पढ़े…UP से आकर Gwalior में की लूट, आरोपी गिरफ्तार, ठग से पुलिस ने बरामद किये 2 लाख रुपये
तौल में भी होती है अनेकों जगह धांधली
यह हाल केवल एक ही गांव का नहीं है ऐंसे अनेकों गांव है जहां राशन तो गायब कर ही दिया जाता है लेकिन साथ-साथ जब भी राशन बांटा जाता है तो जिस इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल की जाती है उनमें भी कलाकारी कर दी जाती है, उदहारण अगर किसी को बीस किलो राशन दिया जाता है तो वह 18 किलो निकलता है अब सवाल यह उठता है कि नापतौल या खाद्य विभाग जिस तरह विभिन्न दुकानदारों की तौल कांटो और गुणवत्ता की जांच करता है, वह भी शायद कभी-कभी, तो क्या यह विभाग इन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के तौल कांटो और मिलने वाले राशन की जांच क्यों नहीं करता, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है, जबकि समय-समय पर प्रशासन को इन दुकानों का निरीक्षण करना चाहिए, जिससे गरीबों के हक का राशन उनको मिल सकें।