सागर, डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त की टीम ने सागर के खुरई के पास स्थित बारधा हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्य को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। महिला प्राचार्य स्कूल के नेत्रहीन (दिव्यांग) शिक्षक से वेतन निकालने और क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही थी। मामले में लोकायुक्त टीम प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
चौकीदार ने दी जानकारी माँ-बेटी घर में अकेली, जिसके बाद आरोपियों ने डाली घर मे डकैती
सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता दिव्यांग शिक्षक रघुवीर प्रसाद विश्वकर्मा निवासी टैगोर वार्ड ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उनका कहना था कि प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल बारधा सीमा नेक्या अगस्त माह की सैलरी निकालने व क्लास न लेने की सुविधा उपलब्ध कराने की एवज 9 हजार रुपए मांग रही है। शिकायत मिलते ही टीम ने जांच शुरू की। सबूत मिलने पर गुरुवार को टीम कार्रवाई करने बारधा पहुंची। जहां आवेदक शिक्षक को रिश्वत के रुपए लेकर भेजा। रिश्वत के 9 हजार रुपए लेते ही लोकायुक्त टीम ने प्रभारी प्राचार्य सीमा नेक्या को रंगेहाथ दबोच लिया। केमिकल से हाथ धुलवाए, तो लाल हो गए। मामले में लोकायुक्त टीम प्रभारी प्राचार्य सीमा नेक्या के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।