चौकीदार ने दी जानकारी माँ-बेटी घर में अकेली, जिसके बाद आरोपियों ने डाली घर मे डकैती

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के भंवरकुआं इलाके में ज्योतिषी स्व. जयप्रकाश वैष्णव के घर में हुई डकैती के मामलें में पुलिस  आरोपियों तक लगभग पहुँच गई है, माना जा रहा है पुलिस जल्द ही इस मामलें का खुलासा कर सकती है, डकैती के पीछे की जो कहानी सामनें आई उसे सुनकर ना सिर्फ कोई भी हैरान रह जाए बल्कि लोगों के लिए सतर्क रहने के लिए यह एक उदाहरण भी है, इस मामलें में यह बात सामने आई है कि जिस घर में डकैती की यह घटना हुई उस घर के ठीक सामनें एक अन्य बिल्डिंग निर्माणाधीन है, जिसके चौकीदार ने अपने पलम्बर साथी को जानकारी दी कि सामने वाले घर में महिला और उसकी बेटी अकेली रहती है जिसके बाद पलम्बर ने अपने दोस्तों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया, और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इंदौर शहर से बाहर भाग गए, पुलिस ने वारदात के बाद 700 से ज्यादा CCTV देखे। जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची, पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से पता लगाया कि आरोपी उज्जैन नाके से होते हुए राजस्थान भाग गए, अलग-अलग स्थानों पर आए फुटेज में उज्जैन टोल नाके से उनके राजस्थान भागने की पुष्टि हुई थी। इस पूरे मामलें में पुलिस ने जब शक के आधार पर चौकीदार से पूछताछ की तो पता चला कि चौकीदार ने प्लंबर को मां-बेटी के अकेले रहने और घर में बहुत पैसा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद ही प्लंबर ने अपने साथियों को राजस्थान से इंदौर बुलाकर प्लानिंग, फिर वारदात की। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने राजस्थान रवाना हो चुकी है।

संपत्ति के लालच में पोते ने 106 साल की दादी पर किया जानलेवा हमाल, पिटाई कर तोड़ दी हड्डियां

गौरतलब है कि भोलाराम उस्ताद मार्ग पर 11 नवबंर की दोपहर ज्योतिषी स्व. जयप्रकाश वैष्णव के घर 6 बदमाशों ने डाका डाला था। इनमें से एक बदमाश पिस्टल तो बाकी के सभी चाकू लिए हुए थे। बदमाशों ने घर में मौजूद ज्योतिषी की पत्नी, दोनों बेटियों, दो नौकरानियों और एक किराएदार छात्रा को बंधकर बनाकर डेढ़ लाख की लूट की थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur