लॉकडाउन में बेच रहा था समोसे, टीम को देख कर्मचारी और ग्राहक को बंद कर भागा दुकानदार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  60 घंटे के लॉकडाउन (Lockdown) में केवल अतिआवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की छूट है बावजूद इसके कुछ दुकानदार लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन कर नियम तोड़ रहे हैं।  रविवार को तो हद ही हो गई, लॉकडाउन(Lockdown) के बावजूद कुछ दुकानदार सुबह नाश्ते की दुकान खोलकर बैठ गए। प्रशासन की टीम को जैसे ही पता चला वो कार्रवाई के लिए पहुँच गई।  टीम को देखते ही दुकानदार के हाथपैर फूल गए उसने दुकान में मौजूद कारीगर और एक ग्राहक को अंदर ही बंद किया और शटर डाल कर भाग गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार 6 बजे तक 60 घंटे का लॉक डाउन प्रभावी है। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों पर है। ग्वालियर में अलग अलग क्षेत्र के एसडीएम (SDM) अपनी टीमों के साथ लगातार निरीक्षण कर रहे है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....