MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

“मंदाकिनी” को बचाने प्रशासन का बड़ा फैसला, आदेश जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
“मंदाकिनी” को बचाने प्रशासन का बड़ा फैसला, आदेश जारी

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट के स्थानीय प्रशासन ने प्रसिद्द नदी मंदाकिनी (Madakini River) और प्रभु श्रीराम की गाथा को समेटे चित्रकूट (Chitrakoot) को प्रदूषण से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने चित्रकूट क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले के लिए कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सतना जिले के मझगंवा SDM पीएस त्रिपाठी ने नगर पंचायत चित्रकूट के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।  आदेश में कहा गया है कि मंदाकिनी नदी के आसपास अब से साबुन, शेम्पू का प्रयोग और विक्रय प्रतिबंधित रहेगा जिससे नदी का पानी साफ रह सके उसमें प्रदूषण न हो।

ये भी पढ़ें – IPL T20 के लिए कल से खरीदारी चालू, जानिए क्या होता है साइलेंट टाईब्रेकर

आदेश में सम्पूर्ण चिकटरकूट क्षेत्र में होने वाले भंडारों, धार्मिक आयोजनों एवं अन्य आयोजनों में डिस्पोजल थाली, गिलास, कटोरी अदि के प्रयोग एवं विक्रय को भी प्रतिबंधित  किया गया है, ऐसे आयोजनों में पत्ते की थाली और दोने का प्रयोग करने की सलाह दी गई है इसके साथ साथ पॉलीथिन पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। लोगों को कागज के थैली उपयोग की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें – बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव, आयोग ने बुलाई आपत्तियां