सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर मजदूर छेदीलाल के घर खाया खाना

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने गणतंत्र दिवस (Republic day) पर दोपहर का खाना (lunch) सतना के रहने वाले छेदीलाल आदिवासी (Chedilal) के घर खाया। उनके साथ सतना सांसद गणेश सिंह और राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने भी भोजन किया। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर सतना पहुंचे थे, जहां उन्होने करोड़ों के विकास कार्या का लोकार्पण किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर मजदूर छेदीलाल के घर खाया खानाये तस्वीर है अमौघा बस्ती की, जहां पेशे से मजदूर छेदीलाल कोली रहते हैं। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही छेदीलाल कोल के घर पहुँचे और करीब साढ़े तीन बजे दोपहर का भोजन इनके साथ ही किया। सीएम के आने से इस परिवार में खुशी की लहर थी। हाथ में कलश लेकर परिवार ने सीएम का स्वागत किया और फिर फर्श पर पंगत में बैठकर भोजन परोसा गया। सीएम ने लंच में चने की भाजी और रोटी के साथ कैथे की चटनी भी बड़े चाव से खाई। ये सारा भोजन घर की महिलाओं ने चूल्हे पर पकाया गया था। सीएम के आने से न सिर्फ छेदीलाल का परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर थी। इस दौरान सीएम ने छेदीलाल के परिवार के बारे में जानकारी ली और उनके हालचाल पूछे।

 

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News