MP: सीएम शिवराज ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, हितग्राहियों को बांटे चेक, की बड़ी घोषणाएं

Kashish Trivedi
Published on -
mp cm shivraj

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने सतना के दुर्गापुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजना के तहत गायों को स्वीकृत ऋण के एक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने बताया कि रैगांव (raigaon) में पानी की थोड़ी कमी है। उसे दूर किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि बांणसागर से 5 विकासखंडों के एक हजार गांव और बांणसागर फेस-2 में 785 गांव, जिनमें दुर्गापुर और आसपास के गांव जोड़कर पाइप लाइन बिछाकर पानी की टंकी बनाकर टोंटी वाले नल से पानी प्रदान किया जाएगा। फॉरेस्ट और रेवेन्यू विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाएं। दुर्गापुर में सर्वे कर सुचारू बिजली की व्यवस्था के लिए जितने जरूरी हैं।  उतने ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर में अभी खतरनाक स्थित नहीं बनी है। लेकिन कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें। जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। वह टीका जरूर लगवाएं। मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सबको मुफ्त में टीका उपलब्ध कराया। सीएम शिवराज ने बताया कि राशन में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि गड़बड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। गरीबों के अधिकार हम किसी को छीनने नहीं देंगे।

Read More: MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CMO-पंचायत सचिव सहित 3 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

प्रधानमंत्री पीएम मोदी किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष किसानों को 6-6 हजार रुपए देते हैं और मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। प्रदेश के 78 लाख से अधिक किसानों को प्रति वर्ष 10-10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जो किसान भाई योजना से शेष रह गए हैं। उन्हें अभियान चलाकर जोड़ा जाएगा। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

सीएम शिवराज ने बताया कि आजीविका स्व सहायता समूह को बहनों को सशक्त करना हमारा पहला कर्तव्य है। हमारा प्रयास है कि मेरी हर बहन की आमदनी दस हजार रुपया हो। मुझे खुशी है कि कई स्व सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं। हमने महीने में एक बार रोजगार दिवस मनाने का फैसला किया है। 25 फरवरी को फिर रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। और अलग-अलग काम धंधों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना शुरु की है। जिन घरों में एक से अधिक परिवार एक साथ रह रहे हैं, एक परिवार अर्थात पति, पत्नी और उनके बच्चे। ऐसे परिवारों को योजना के तहत भूखण्ड देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जायेगा। मेरा आप सभी से आग्रह है कि साल में एक दिन अपने गांव का जन्मदिन जरूर मनाएं। साल में एक दिन गांव के सभी लोग बैठकर अपने गांव के विकास की रूपरेखा तय करें। सरकार भी आपके साथ है।

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। जब इन बेटियों को देखता हूं तो मन प्रसन्नता और उमंग से भर जाता है। सतना जिले के ग्राम दुर्गापुर में लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से भेंट की एवं उन्हें उपहार प्रदान कर आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी बेटी संध्या की आंख का इलाज कराने के भी निर्देश दिए।

सतना जिले के नागौद जनपद पंचायत के दुर्गापुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। आज सतना जिले के दुर्गापुर में दुर्गा स्व-सहायता समूह की बहनों से भेंट कर समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान स्व सहायता समूह की बहनों ने सीएम चौहान को समूह द्वारा निर्मित जैकेट भेंट की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News