MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CMO-पंचायत सचिव सहित 3 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

mp news

अनूपपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर Suspend की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस मामले में अब कार्रवाई अनूपपुर (Anuppur) जिले में की गई है। अनूपपुर में नगर पालिका परिषद के प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की राशि का दुरुपयोग पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशवंत शर्मा को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। नगरपालिका अनूपपुर प्रशासन को सहायक राजस्व निरीक्षक व लेखापाल अयोध्या प्रसाद तिवारी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के एएसपी घटक योजना के अंतर्गत 740 हितग्राहियों के आवास निर्माण योजना के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। वही योजना के अनुसार राम कंस्ट्रक्शन बिजुरी की दर 4.99% अधिक SOR प्राप्त हुई थी। जिसके लिए संचालनालय द्वारा 4989 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इस मामले में अनूपपुर कलेक्टर द्वारा भूमि भी आवंटित कर दी गई थी। वहीं इस मामले में पीएसी की बैठक में 29 जून 2016 को 653 लाख की राशि प्रदान की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi