नरोत्तम का कमलनाथ को जवाब, हम 17 साल से सरकार मे, यही हमारा हिसाब

Avatar
Updated on -
narottam mishra

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को उप चुनाव में सतना के रैगांव और निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक के बाद एक आम सभाओं को संबोधित कर चुनाव प्रचार को गर्मा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज हमसे 15 साल का हिसाब मांगते है। 15 साल से जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बन रही है। यही है हमारे काम का हिसाब। हम काम ही नही करते तो प्रदेश की जनता हम पर विश्वास ही क्यों करती।

Bhopal News: गटर के पानी से धुलकर आपके किचन तक पहुंच रही सब्जी! कलेक्टर के दिए जांच के आदेश

डॉ. मिश्रा ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रतिभा बागड़ी का समर्थन करने आया हूं। उनके समर्थन में आपसे मतदान की अपील करने आया हूं। मैं ये भी कह सकता हूं कि मैं उनकी गारंटी लेने आया हूं और उनकी जमानत भी देने आया हूं। क्या कोई कांग्रेसी अपने प्रत्याशी की गारंटी ले सकता। अगर गारंटी ले भी रहा है तो झूठ बोल रहा है। क्योंकि कांग्रेस किस पर गारंटी लेगी। अगर उनका प्रत्याशी जीत भी जाएगा, तो विकास कैसे होगा। डॉ. मिश्रा ने कहा, ये चुनाव ना सरकार बनाने का , ना सरकार गिराने का है। ये सिर्फ खाली हुई सीट का चुनाव है। ये विकास का चुनाव है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा, कांग्रेस के प्रत्याशी के जीतने पर रैगांव का भला नहीं होगा। लेकिन, कांग्रेस के प्रत्याशी के जीतने से किसी एक परिवार का भला हो सकता है। अगर भाजपा का प्रत्याशी जीतता है, तो रैगांव का भला होगा। क्योंकि इस वक्त मध्य प्रदेश और दिल्ली (केंद्र) में बीजेपी की सरकार है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur