शासकीय कार्य में लापरवाही, कलेक्टर ने प्रभारी सहायक आयुक्त को जारी किया नोटिस

Kashish Trivedi
Published on -
mp news

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। कई मामलों में अधिकारी कर्मचारियों को लगातार नोटिस (notice) भेजकर जवाब तलब किया जा रहा है। इसके अलावा कई अधिकारी कर्मचारियों पर निलंबन (suspend) की गाज भी गिर रही है। इसी बीच अब सतना में उपचुनाव (MP By-election) के मद्देनजर त्रुटिपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नगर निगम के प्रभारी सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस (so cause notice) जारी किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये अधिकारी-कर्मचारियों के त्रुटिपूर्ण डाटाबेस प्रस्तुत करने पर नगर निगम सतना के स्थापना प्रभारी सहायक आयुक्त एसडी पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।

Read More: MP News: स्व सहायता समूहों के लिए CM Shivraj की बड़ी घोषणा, ऐसे मिलेगा लाभ

विधानसभा क्षेत्र 62-रैगांव के उपनिर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाली रिजर्व सहित ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 18 अक्टूबर से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक में प्रारंभ किया जायेगा।

बता दें कि इससे पहले सतना कलेक्टर (Satna Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतदान दलों के लिये नियुक्त नगर निगम के 5 उपयंत्रियो धर्मेन्द्र सिंह परिहार, मनोज कुमार वर्मा, आकाश कुमार भट्टी, केपी गुप्ता और दीपक बागरी को प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर दिये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में पांचो उपयंत्रियों का मुख्यालय परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय सतना नियत किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News