Fri, Dec 26, 2025

सतना : प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
सतना : प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

सतना,डेस्क रिपोर्ट। जिले में एक बार फिर सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है जिसके कारण एक मजदूर की मौत हो गई है। मामला प्रिज्म जॉनसन सीमेंट कंपनी का है प्लांट में मजदूरों ने हंगामा मच दिया जिसके कारण पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़े… नदी में नाव डूबी, भंडारा खाकर लौट रहे लोग डूबे, 10 को बचाया, 2 लापता

हम आपको बता दें कि मनकहरी स्थित प्रिज्म जॉनसन सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश पटेल 35 वर्ष निवासी अरविंद पब्लिक स्कूल के पीछे डिग्री कालेज के सामने सतना के रूप में हुई है वह ग्राम बदरखा का मूल निवासी था बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में उसकी जनरल ड्यूटी थी, वह क्रेशर प्लांट नंबर 1 में काम कर रहा था तभी वह क्रशर के पट्टे में फंस गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े… पिता की लाइसेंसी रिवाॅल्वर से 21 साल के युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

इस हादसे के बाद मजदूर बहुत आक्रोशित हो गए और भीड़ लगा कर उन्होंने जमा कर दिया। मजदूर की मौत की सूचना मृतक के बदरखा व सतना स्थित निवास के अलावा बैरिहा स्थित ससुराल भी पहुंची तो परिजन भी वहां पहुंच गए। हालात बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर एहतियात के तौर पर मनकहरी चौकी और रामपुर थाना पुलिस भी फैक्ट्री पहुंच गई है। गेट बंद कर लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। सूत्रों की मानें तो प्रिज्म सीमेंट में हादसा कोई नई बात नही है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं।