नदी में नाव डूबी, भंडारा खाकर लौट रहे लोग डूबे, 10 को बचाया, 2 लापता

भिंड, सचिन शर्मा।  ग्राम हिलगवाँ रौन तहसील-ग्राम तहनगुर तहसील भिण्ड के मध्य सिंध नदी में भंडारा खाकर लौट रहे लोगों से भरी नाव बीच नदी में पलट गई, नाव में सवार सभी लोग वापस लौट रहे थे,  बोट में ज्यादा लोग सवार थे इससे बोट में पानी भर आया इससे नाव थोड़ी देर तक रुकी रही और डूब गई जिसमें सवार सभी व्यक्ति पानी में जा गिरे, नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने जैसे ही नदी में नाव डूबते देखा, तुरंत ग्रामीण भी नदी में कूदे और पानी में डूब रहे लोगों को बचाने में जुट गए, नाव में सवार 10 लोगों को बचाया गया, लेकिन दो लोगो का अभी भी कुछ पता नहीं चला है।

यह भी पढ़े.. पिता की लाइसेंसी रिवाॅल्वर से 21 साल के युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

बोट में 12 व्यक्ति सवार थे 10 व्यक्तियों को ग्रामीणो द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। 2 व्यक्ति लापता है इस हादसे में द्रोपती पिता सुखेड़ी बघेल निवासी हिलगवां रौन, ओम पिता सुभाष बघेल निवासी मिर्जापुर यूपी लापता है। जिनके रेस्क्यू हेतु होम गार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम दो बोट सहित स्पॉट पर पहुँच रही है। एडीएम एवं एएसपी भी मौक़े पर पहुँच रहे है। बचाव कार्य जारी हैं दो लोगो का अभी कुछ पता नहीं चल रहा है पुलिस एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास में लगी हुई है


About Author
Avatar

Harpreet Kaur