Satna News : मध्य प्रदेश के मैहर में सेंट्रल एकेडमी विद्यालय हरनामपुर में पढ़ने वाले एक छात्र की टीसी जारी न होने का मामला कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी रानी बाटड तक पहुंच गया है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इससे पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया है।
नोटिस जारी
जारी नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र अंशुमान शुक्ला के पिता अनंत कुमार शुक्ला ने अपने बेटे के अन्य विद्यालय में प्रवेश के लिए टीसी की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आवेदन दिया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें टीसी प्रदान नहीं की। वहीं, अनंत कुमार शुक्ला ने विद्यार्थी की शेष फीस का भुगतान करने के लिए चेक भी प्रस्तुत किया था, जिसे विद्यालय प्रबंधन ने स्वीकार नहीं किया। इस मुद्दे पर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है।
आवेदन में बताई ये बातें
बता दें कि अनंत कुमार शुक्ला ने अपने आवेदन में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे अंशुमान की बकाया फीस की राशि चेक के माध्यम से जमा करने की कोशिश की, लेकिन स्कुल ने फीस स्वीकार नहीं की और न ही टीसी प्रदान की। इसके अलावा, फीस जमा न होने के कारण छात्र को अलग कमरे में बंद कर दिया गया।