Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां धार्मिक नगरी मैहर मंदिर की पहाड़ी के पीछे तीन कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यहां पर दो पुरुषों का शव फांसी पर लटका हुआ था, तो वहीं 1 महिला का शव जमीन पर पड़ा था। इसके अलावा, शव पर गर्म कपड़े पाए गए हैं। जिस कारण घटना करीब 5 महीने पहले होने की संभावना जताई जा रही है।
जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव का पंचनामा तैयार किया। जिसके बाद अब इसे उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। फिलहाल, प्रथम दृष्टि से पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है।
सीएसपी ने कही ये बात
सीएसपी राजीव पाठक का इस मामले में कहना है कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है। यहां से पूजा पाठ की सामग्री भी बरामद की गई है। जिस कारण घटना आस्था, अंधविश्वास और तंत्र साधना से जुड़ी हुई लग रही है। फिलहाल, मिले हुए सुराग को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, मृतकों की पहचान छोटकी साकेत और उनके दो बेटे राजकुमार साकेत और दीपक साकेत के रूप में की गई है, जोकि सीधी जिले के रामगढ़ निवासी थे।
सतना, मो फारूख