Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सीएम शिवराज के निर्देश पर अवैध कॉलोनी संचालकों पर कार्रवाई, 32 पर FIR दर्ज

शिवराज

सीहोर/आष्टा, अनुराग शर्मा। अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भोपाल संभाग के आयुक्त कवींद्र कियावत के निर्देश पर कलेक्टर अजय गुप्ता के आदेश पर राजस्व अनुभाग क्षेत्र के सीहोर व आष्टा गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र की अवैध कालोनियों के संचालकों पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान एसडीएम ने कोतवाली में 11, मंडी थाना में 7, आष्टा में 5, पार्वती थाने में 6 और जावर में 3 कालोनाइजर पर मप्र पंचायती राज अधिनियम की धारा 61 D3 के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई।नपा व राजस्व विभाग ने सीहोर व आष्टा में अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी कर जबाव मांगे गए थे।जिसमें कॉलोनी संचालकों को कहा गया था कि यदि समय रहते जबाव नहीं दिए तो नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका अधिनियम 1961 में और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत अधिनियम 1993 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi