VIDEO: मंच से भाजपा नेता ने किस पर साधा निशाना

Published on -

सीहोर। देश भर में विवादों में रही फ़िल्म एक्ससीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का उदहारण देते हुए भाजपा नेता ने इशारों ही इशारों में सांसद और विधायक को नसीहत दे डाली और कहा कि कई काम भी एक्सीडेंटल हो जाते हैं और विधायक और सांसद भी बन जाते हैं, लेकिन जमीन पर ही रहना चाहिए धरातल पर ही रहना चाहिए| दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के मौके पर आज भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने इशारों ही इशारों में विधायक सुदेश राय और संसद आलोक संजर पर निशाना साधा| 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जसपाल अरोरा ने कहा एक पिक्चर चल रही है एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, कभी कभी ऐसे एक्सिडेंटल काम भी हो जाते है। कोई विधायक भी बन जाता है कोई सांसद भी बन जाता है। लेकिन इतना समझना चाहिए कि जमीन और धरातल यही है, इसी जमीन पर सबको जीना है| कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश सससेना ओर पूर्व कांग्रेस सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए| जबकि भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी| 

गौरतलब है कि जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से भाजपा के कई नेता कांग्रेस में जाने को आतुर है इसी क्रम में हाल ही में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना कांग्रेस में शामिल हुए| इसके बाद कई और भी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा सियासी गलियारों में हो रही है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News