अमलाह टोल टैक्स पर टोल कर्मियों और वाहन चालक के बीच हुआ विवाद, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

सीहोर, अनुराग शर्मा। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आष्टा थाना अंतर्गत भोपाल इंदौर हाईवे पर अमलाह टोल टैक्स पर मंगलवार दोपहर में टोल कर्मियों और वाहन चालक के बीच विवाद हो गया है। यह विवाद मारपीट में बदला गया इस पूरी घटना में टोलकर्मी घायल हो गए है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े…सूर्य ग्रहण के समाप्त होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे नर्मदा नदी के ग्वारीघाट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”