Sun, Dec 28, 2025

अमलाह टोल टैक्स पर टोल कर्मियों और वाहन चालक के बीच हुआ विवाद, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

Written by:Amit Sengar
Published:
अमलाह टोल टैक्स पर टोल कर्मियों और वाहन चालक के बीच हुआ विवाद, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

सीहोर, अनुराग शर्मा। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आष्टा थाना अंतर्गत भोपाल इंदौर हाईवे पर अमलाह टोल टैक्स पर मंगलवार दोपहर में टोल कर्मियों और वाहन चालक के बीच विवाद हो गया है। यह विवाद मारपीट में बदला गया इस पूरी घटना में टोलकर्मी घायल हो गए है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े…सूर्य ग्रहण के समाप्त होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे नर्मदा नदी के ग्वारीघाट

बता दें कि शफाक खान पिता अलीम उम्र 25 शाल निवासी बाक्शीपुर उज्जैन थाना खारा कुआ उज्जैन रमीज पिता इकरार सेख उम्र 27 शाल निवासी लाल मस्जिद के पास उज्जैन थाना कोतवाली समीर पिता सिराज उद्दीन थाना महाँकाल उज्जैन निवासी उज्जैन से भोपाल बारात में जा रहे थे इसी बीच में अमलाहा टोल पर इनका पैसे लेन देन की बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक टोल कर्मी नाम नंद किशोर वर्मा को भोपाल रैफर कर दिया गया। नंद किशोर वर्मा को चाकू लगा गया है।

यह भी पढ़े…Triumph ने भारत में लॉन्च की 8 नई Chrome Edition बाइक्स, जल्द आयेगी बाजारों में नजर, जानें डिटेल्स

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल इंदौर मार्ग पर स्थित अमलाहा टोल टैक्स पर फास्ट ट्रैक केस ना काटने की बात पर टोल कर्मियों और वाहन चालक के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।