बढ़ सकते है दूध के दाम, दुग्ध उत्पादक किसानों का सरकार को अल्टीमेटम

Published on -

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। आने वाले दिनों में लोगो को महंगा दूध खरीदना पड़ सकता है, दरअसल दुग्ध उत्पादक किसानों और सहकारी दुग्ध समितियो के पदाधिकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्राइवेट डेयरियों की तरह दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जाए अन्यथा सहकारी दूध समितियां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी, समिति के पदाधिकारियों ने सरकार को 21 मार्च तक का समय दिया है। सोमवार को सीहोर में इन समितियों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें…. MP में सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, वृद्धि का बकाया 50% एरियर का मिलेगा भुगतान

बताया जा रहा है कि सरकार को दिए गए इस अल्टीमेटम के बाद दूध के प्रतिलीटर दामो में इजाफा हो सकता है, पशु आहार के भाव बढ़ने और अन्य मजदूरी की दर बढ़ने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ गई है। जिसकी वजह से दूध की कीमतों को लेकर दुग्ध संघ भोपाल और दूध उत्पादक किसानों सहित सहकारी दूध समितियों में तनातनी चल रही है, इसके साथ ही प्रायवेट डेरियां जहां दुग्ध उत्पादक किसानों को 7.50 रुपये प्रतिकिलो फेट की कीमत दे रही है तो वहीं दुग्ध संघ भोपाल इससे कम कीमत में कुल 6.20 रु प्रति किलो फेट के दाम ही दुग्ध उत्पादक किसानों को दे रहा है। जिस कारण किसानों और समितियों दोनों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से दूध के दाम बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है, फिलहाल सरकार को समितियों ने 21 मार्च तक का समय दिया है जिसके बाद उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News