Thu, Dec 25, 2025

VIDEO :अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख भड़के प्रभारी मंत्री, सीएस को लगाई जमकर फटकार

Written by:Mp Breaking News
Published:
VIDEO :अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख भड़के प्रभारी मंत्री, सीएस को लगाई जमकर फटकार

सिहोर। अनुराग शर्मा।

प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आज कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन के भाग लेने सीहोर आये थे । इसी दौरान जब कुछ कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का जिक्र किया तो प्रभारी मंत्री तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया तो देखा कि एक पलँग पर दो दो मरीज लेटे हुए थे। इन अव्यवस्थाओं को देख मंत्री अकील अस्पताल के सीएस पर भड़क उठे और जमकर फटकार लगा दी। वही उन्होने मरीजों के पास जाकर पूछा डॉक्टर कब देखने आए थे, इस पर मरीज स्टॉफ का और स्टॉफ मंत्री का मुंह तांकते रहे।

बता दे कि जिला अस्पताल आये दिन विवादों का केन्द्र बना रहता है। इसके पहले भाजपा नेता जसपाल अरोरा और कांग्रेस नेता आशीष गहलोत सहित नगर पालिका परिषद के पार्षदो ने अस्पताल की अव्यवस्था के खिलाफ आंदोलन किये थे,  मगर नतीजे के नाम पर वही ढाक के तीन पात है। आज भी यहां कई खामियां है जिसे ना ही डॉक्टर सुधारने के लिए तैयार है और ना ही वहां का मैनेजमेंट। आज प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के रवैये से नगर की जनता की फिर उम्मीद जागी है कि आने वाले दिनों के अस्पताल की व्यवस्था ओर डॉक्टरों के रवैये में सुधार होगा।